Train Caught Fire: हावड़ा-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों में दहशत, चलती ट्रेन से कूदे, देखें वीडियो

Train Caught Fire: जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिले में सोमवार को एक डरावनी घटना ने सभी को झकझोर दिया। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर टाटा-18184 सुपरफास्ट ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा विद्यासागर और कालाझरिया रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ, जिसके बाद दहशत में आए यात्रियों ने चलती ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि ट्रेन की धीमी रफ्तार और लोको पायलट की त्वरित सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ।
Train Caught Fire: प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया भयावह मंजर
चश्मदीदों के अनुसार, इंजन से सटी तीसरी बोगी से अचानक धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। धुआं फैलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोककर यात्रियों को सुरक्षित उतारने में मदद की। रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Train Caught Fire: वायरल वीडियो ने दिखाई हकीकत
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी है और बोगी से घना धुआं निकलता दिख रहा है। वीडियो में कुछ लोग यात्रियों को उतारते नजर आ रहे हैं, जबकि रेलवे कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं। यह दृश्य यात्रियों के बीच फैली दहशत को साफ दर्शाता है।
🚨 जामताड़ा-बक्सर टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग!
विद्यासागर के कालाझरिया में बोगी में लगी आग से मचा हड़कंप 😱
लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी,#Jharkhand #RailwayNews #TrainFire #IndianRailwayspic.twitter.com/xmRuxRWHbp
Train Caught Fire: आग का कारण और रेलवे की प्रतिक्रिया
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बोगी के अंडर-गियर से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। ट्रेन को करीब 45 मिनट तक रोका गया, और स्थिति नियंत्रित होने के बाद इसे जामताड़ा स्टेशन ले जाया गया। वहां ट्रेन का तकनीकी निरीक्षण किया गया। रेलवे ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने का आश्वासन दिया है।