MP News : मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, 23,000 करोड़ के थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी, 354 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर पद स्वीकृत, पर्यटन क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

MP News : भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के दौरे और उनके 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इस अभियान को 'आदिम सेवा पर्व' के नाम से प्रदेश में लागू किया जाएगा।
MP News : 23,000 करोड़ के थर्मल पावर प्लांट
कैबिनेट ने सारणी और अमरकंटक में दो थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 23,154 करोड़ रुपये है। सारणी में 660 मेगावाट का पावर प्लांट 11,678 करोड़ रुपये और अमरकंटक में 660 मेगावाट का प्लांट 11,476 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। ये प्रोजेक्ट प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
MP News : मेडिकल क्षेत्र में 354 नए पद
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कैबिनेट ने 354 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के नए पदों को स्वीकृति दी। ये पद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के लिए होंगे। मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के लिए एक साल के सीनियर रेसिडेंट अनुभव को अनिवार्य किया गया है, और यह कदम चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा।
MP News : पर्यटन को बढ़ावा: हेलीकॉप्टर सेवा
प्रदेश के धार्मिक और पर्यटकीय स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने का फैसला भी लिया गया। इसके तहत मध्य प्रदेश को तीन सेक्टरों में बांटकर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह पहल पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने में कारगर होगी।