CG News : जंगल में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने युवक पर किया हमला, 7 गांवों में वन विभाग का हाई अलर्ट

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
नुकीले पंजों और दांतों से हमला इतना जबरदस्त था कि रामू के कंधे और चेहरे पर गहरे घाव हो गए।
CG News : गरियाबंद। तेंदुआ एक बार फिर मानव बस्तियों में घुसपैठ कर रहा है और इस बार फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के सोरिद वनलोहझर में उसने खौफनाक कहर बरपाया। शाम करीब 6 बजे जंगल किनारे खेतों में काम कर रहे 28 वर्षीय युवक रामू साहू पर तेंदुए ने अचानक झपट्टा मारा। नुकीले पंजों और दांतों से हमला इतना जबरदस्त था कि रामू के कंधे और चेहरे पर गहरे घाव हो गए।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तेंदुआ जंगल में भाग गया। रामू की हालत गंभीर देखते ही वन विभाग की टीम ने फौरन 108 एम्बुलेंस बुलाई और उसे गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 20 टांके लगाए। घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
वन विभाग ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर बनगवा, सोरीद, करपी, लोहझर, गुंडरदेही, बम्हणदेही और नागझर इन सात गांवों के हजारों ग्रामीणों को सतर्क किया है। डीएफओ रमेश पटेल ने बताया, तेंदुआ भूखा लग रहा है। हमने ट्रैकिंग टीम, कैमरा ट्रैप और ड्रोन तैनात कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पकड़ने के बाद उसे रिजर्व जंगल में शिफ्ट करेंगे।