MP News : जीएसटी बचत उत्सव के साथ नवरात्रि की शुरुआत, सीएम डॉ. मोहन यादव ने चौक बाजार में की स्वदेशी खरीदारी, व्यापारियों से की चर्चा

MP News : भोपाल : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में 'नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी' प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने व्यापारियों और ग्राहकों से सीधा संवाद किया, स्वदेशी हैंडलूम व खादी कपड़ों की खरीदारी की और डिजिटल पेमेंट प्रणाली अपनाने की अपील की। इस दौरान सीएम ने जीएसटी दरों में कटौती के लाभों पर विस्तार से चर्चा की, जो आज से ही लागू हो गए हैं।
MP News : मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू वाली माता मंदिर में मां शैलपुत्री के दर्शन-पूजन कर नवरात्रि की शुरुआत की। उसके बाद वे चौक बाजार पहुंचे, जहां पुलिस चौकी से दीपाली साड़ी प्रतिष्ठान तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों और व्यापारियों से जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में बातचीत की। सीएम ने व्यापारियों को 'जीएसटी रेजोल्यूशन' की प्रतियां वितरित कीं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी की दरें कम करने का यह महत्वपूर्ण निर्णय 99 प्रतिशत वस्तुओं को 5 प्रतिशत स्लैब में ला खड़ा किया है।
MP News : डॉ. यादव ने बताया कि नवरात्रि का शुभारंभ 'जीएसटी बचत उत्सव' से हो रहा है, जो समाज के हर वर्ग गरीब, किसान, महिला और युवा के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा, "यह सुधार रोजमर्रा की वस्तुओं को सस्ता बनाएंगे, जैसे साबुन, टूथपेस्ट, रोटी और दवाएं। लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों (MSME) से बनी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाने से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।" सीएम ने अपील की कि सभी 'मेक इन इंडिया' और 'मेड इन इंडिया' को प्रोत्साहित करें, गर्व से स्वदेशी खरीदें और डिजिटल पेमेंट अपनाएं। उन्होंने खुद डिजिटल तरीके से भुगतान कर उदाहरण पेश किया।