CG News : अंडा ठेला लगाने वाले भाइयों की ठगी का खुलासा, विदेश में नौकरी का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, यूपी पुलिस ने दबोचा

- Rohit banchhor
- 13 Sep, 2025
उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर जिला पुलिस ने दोनों को गुरुवार रात भिलाई के सुभाष चौक से हिरासत में लिया।
CG News : दुर्ग। जिले के भिलाई में अंडा ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों, शुभम साव 27 वर्ष और विष्णु कुमार साव 31 वर्ष, के खिलाफ सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। इन भाइयों ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 से 40 बेरोजगारों से करीब 80 लाख रुपये ठग लिए। इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर जिला पुलिस ने दोनों को गुरुवार रात भिलाई के सुभाष चौक से हिरासत में लिया।
बता दें कि गुरुवार रात को सुभाष चौक पर अंडा रोल का ठेला लगाने वाले इन भाइयों को अचानक कार में आए छह पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों और परिजनों को यह घटना अपहरण जैसी लगी, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया। दोनों भाइयों के फोन बंद होने से अफवाहों को और बल मिला। छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 140(3)-बीएनएस और 3(5)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
हालांकि, शुक्रवार शाम को अंबेडकर नगर पुलिस ने दुर्ग पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह साफ हुआ कि यह कोई अपहरण नहीं, बल्कि ठगी के मामले में हिरासत थी। पुलिस जांच के अनुसार, शुभम और विष्णु ने बेरोजगार युवकों को वीजा और पासपोर्ट के जरिए विदेश में नौकरी दिलाने का लालच दिया। इस झांसे में आकर 30 से 40 लोगों ने उन्हें 80 लाख रुपये की राशि दी, जो उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
अंबेडकर नगर पुलिस ने 3 सितंबर को इस धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान इन भाइयों के खातों में ठगी की राशि का पता चला। अंबेडकर नगर पुलिस ने गुरुवार रात करीब 8 बजे सुभाष चौक पर दोनों भाइयों को हिरासत में लिया, लेकिन इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को नहीं दी गई।
छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि यूपी पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद ही मामले का खुलासा हुआ। इस प्रकरण में अंबेडकर नगर पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब इस ठगी के नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।