UP News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख की स्मैक-अफीम जब्त

UP News : बरेली : नवरात्रि की पूर्व संध्या पर बरेली की बारादरी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक, 3.5 किलोग्राम कट पाउडर, 94 हजार रुपये नकद, दो वाहन और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त सामग्री की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।
UP News : एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21-22 सितंबर की रात पुराना रेलवे ग्राउंड पर छापेमारी की गई। इस दौरान साजिद (निवासी मोहल्ला गढ़ी, थाना शीशगढ़) और रेहान (निवासी ग्राम जोखनपुर, थाना बहेड़ी) को गिरफ्तार किया गया। तीन अन्य तस्कर नन्हें, उनका बेटा रोहित उर्फ शोएब और आरिफ मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
UP News : पूछताछ में खुलासा हुआ कि साजिद और रेहान एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो लंबे समय से अफीम, स्मैक और कट पाउडर की तस्करी में लिप्त था। साजिद पहले टेलर का काम करता था, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में तस्करी के धंधे में शामिल हो गया। रेहान का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जो पहले दो बार NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है। फरार तस्करों में शामिल नन्हें और उनके बेटे रोहित को इस गैंग का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।