UP Accident : कार और कंटेनर की टक्कर के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले, 1 घायल

UP Accident : अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी के पास नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसके चलते चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP Accident : पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग की लपटें उठने लगीं। कार में सवार तीन लोग और कंटेनर में सवार एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गए और बाहर नहीं निकल पाए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक टीमें मौके पर पहुंचीं, चारों की मौत हो चुकी थी।
UP Accident : दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने और हादसे के सटीक कारणों की जांच में जुट गई है।