MP News : 3 मंजिला मकान ढहने से 2 की मौत, दर्जन भर घायल

MP News : इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में रानीपुरा इलाके के पास एक तीन मंजिला मकान के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस त्रासदी में दो लोगों, युवती अल्फिया और फहीम, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल है। हादसे में मलबे में दबे 14 लोगों को निकालने के लिए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
MP News : हादसा सोमवार देर रात हुआ, जब रानीपुरा के पास यह पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रातभर चले बचाव अभियान में मलबे से 14 लोगों को निकाला गया, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत नाजुक बनी हुई है।
MP News : प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह मकान 10-15 साल पुराना था और इसका बेसमेंट बारिश के दौरान अक्सर पानी से भर जाता था, जिससे नींव कमजोर हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की जर्जर हालत पहले से ही चिंता का विषय थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।