Raipur City News : साउथ अफ्रीकन छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, मानसिक रोग से था पीड़ित, पुलिस ने शुरू की जांच

- Rohit banchhor
- 23 Sep, 2025
मुंबई में उसकी असामान्य हरकतों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने कई सवाल खड़े किए थे।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में एक 22 वर्षीय साउथ अफ्रीकन छात्र सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी मचा दी है। मृतक हाल ही में मुंबई से रायपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, सेनजेलवे मानसिक रोग से जूझ रहा था और नियमित रूप से दवाइयां ले रहा था। मुंबई में उसकी असामान्य हरकतों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने कई सवाल खड़े किए थे।
घटना की सूचना मिलते ही साउथ अफ्रीकन दूतावास ने त्वरित कार्रवाई की और यूनिवर्सिटी प्रशासन को निर्देश दिए। इसके बाद सेनजेलवे को तुरंत रायपुर के आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूतावास को सूचित करने के बाद देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के मानसिक स्वास्थ्य और मौत के कारणों की जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।