CG Accident : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो छात्रों की मौत, चार गंभीर
- Rohit banchhor
- 09 Dec, 2025
कोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident : बिलासपुर। जिले में शुक्रवार रात तेज रफ्तार की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खाना खाने के लिए रतनपुर रोड की ओर जा रहे दोस्तों का सफर मौत में बदल गया, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी झाड़ी में पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि कार तीन बार हवा में पलटी मारते हुए काफी दूर जाकर रुकी।
जानकारी के अनुसार, कार चला रहे ईशु रत्नाकर और उसके साथ बैठे दोस्त भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र पढ़ाई के लिए बिलासपुर में ही रहते थे। कार में कुल छह दोस्त सवार थे, जिनमें चार अन्य युवक अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हादसा कोनी थाना क्षेत्र में सेंदरी मोड़ के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति इतनी तेज थी कि चालक ईशु अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। झटके में कार सड़क से नीचे उतर गई और कई बार पलटते हुए झाड़ियों में जा घुसी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

