UP News : 9 वर्षों में तीन गुनी जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी, सीएम योगी ने 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047' पर रखी रोडमैप

UP News : मुख्यमंत्री रविवार को महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) के ऑडिटोरियम में 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047' पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के तत्वावधान में हुई इस कार्यशाला में सीएम ने प्रदेश की प्रगति का जायजा लिया और भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के समय 1947 में देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का योगदान 14 प्रतिशत था, जो बाद में लगातार घटता गया। लेकिन 2017 में सत्ता संभालने के बाद इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ।
UP News : सीएम योगी ने आंकड़ों के साथ कहा, "2017 तक प्रदेश की जीडीपी 12 लाख 36 हजार करोड़ रुपये थी, जो वर्षांत तक 36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। यानी नौ वर्षों में तीन गुनी वृद्धि। इसी प्रकार, प्रति व्यक्ति आय 45,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख 20,000 रुपये हो गई है। हर सेक्टर में विकास की गति तेज है।" उन्होंने प्रधानमंत्री के 'अमृत महोत्सव' पर दिए पांच प्राणों गुलामी की मानसिकता त्यागना, विरासत का सम्मान, सेना-अर्धसेना के प्रति कृतज्ञता, एकता और नागरिक कर्तव्यों का पालन का उल्लेख किया।
UP News : पितृ विसर्जन के पावन अवसर पर पूर्वजों को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि भारत विश्व की महाशक्ति बने। यह कार्यशाला उसी सपने को साकार करने की दिशा में श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि पीएम के आह्वान के तीन वर्ष बाद उत्तर प्रदेश ने 'विकसित भारत' की पहल की। अगस्त में विधानसभा और विधान परिषद में 24 घंटे की ऐतिहासिक चर्चा हुई, जिसने विधायिका की सक्रियता की छवि बदली। अब आमजन से सुझाव लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
UP News : प्रदेशभर में 300 से अधिक बुद्धिजीवियों सेवानिवृत्त आईएएस, कुलपति, शिक्षक, चिकित्सक, उद्यमी को जिलों में भेजा गया है। ये अकादमिक संस्थानों में छात्रों और जनता से संवाद कर रहे हैं। अब तक 110 से अधिक संस्थानों का दौरा हो चुका है। सीएम ने कहा, "विचार कभी नष्ट नहीं होता। 'विकसित उत्तर प्रदेश' का यह संकल्प मूर्त रूप लेगा।"