UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, बाबा गोरखनाथ का लिया आशीर्वाद, तीन दिवसीय प्रवास में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर मंगलवार को पहुंचे। गोरखपुर पहुंचते ही उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे मंदिर में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में भी शामिल होंगे।
UP News : पहले दिन का कार्यक्रम
सीएम योगी अपने दौरे के पहले दिन सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे, जहां वे चित्रगुप्त मंदिर सभा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वे कायस्थ समाज को संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
UP News : पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और कथा समापन
10 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 11 सितंबर को वे राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के समापन समारोह में भी वे प्रमुख रूप से शामिल होंगे।