Breaking News
:

UP News : शाहपुर पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 हथियार और 19 कारतूस बरामद

UP News

UP News : मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक कुख्यात बाल अपचारी सहित प्रणव और अनस शामिल हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में 3 अवैध पिस्तौल, 7 तमंचे, 19 कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में किया।


UP News : ऑपरेशन का विवरण


शाहपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और शाहपुर क्षेत्र में जाल बिछाकर तीन संदिग्धों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए बाल अपचारी पर पहले से ही तमंचा फैक्ट्री और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं, और वह 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी है।


UP News : बरामद सामग्री


पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल, 7 तमंचे, 19 कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद किए। ये हथियार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में आपूर्ति के लिए थे। एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था और इसके तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us