Commentary Panel for Asia Cup: एशिया कप के लिए कॉमेंट्री पैनल का ऐलान; सहवाग, शास्त्री, पठान और जडेजा समेत कई बड़े नाम शामिल

- VP B
- 08 Sep, 2025
Commentary Panel for Asia Cup, Asia Cup, एशिया कप, कॉमेंट्री पैनल, एशिया कप टी20 टूर्नामेंट,
Commentary Panel for Asia Cup: दुबई: यूएई में मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के 17वें सत्र के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने दिग्गज कमेंटेटरों का बहुभाषी पैनल तैयार किया है। इसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण शामिल हैं। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग अगले साल के टी20 विश्व कप से पहले खिताब के लिए भिड़ेंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा।
Commentary Panel for Asia Cup: विश्व फीड के लिए रवि शास्त्री, गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, वसीम अकरम, वकार यूनिस, बाजिद खान, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल कमेंट्री करेंगे। हिंदी पैनल में सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, अभिषेक नायर और सबा करीम शामिल हैं। तमिल पैनल में भरत अरुण और डब्ल्यूवी रमन, जबकि तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव होंगे।
Commentary Panel for Asia Cup: सोनी नेटवर्क के मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कौल ने कहा, "हम एशिया कप के साथ क्रिकेट प्रसारण को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।" गावस्कर ने कहा, "सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में यह भारतीय टीम अनुभव और जोश का मिश्रण है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य को दर्शाती है।" शास्त्री ने भी सूर्यकुमार और उप-कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा जैसे सितारे और तिलक वर्मा, हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।