UP Accident : तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई, 3 किशोरों की दर्दनाक मौत

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
UP Accident : संभल। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में 9 सितंबर 2025 की रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन किशोरों की जिंदगी छीन ली। तेज रफ्तार बाइक एक खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके परिणामस्वरूप तीनों किशोरों की मौत हो गई। इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तीन किशोर रिहान 18 वर्ष, हसनैन 16 वर्ष, और अरमान 16 वर्ष काम खत्म कर अपनी बाइक से कमरे पर लौट रहे थे। मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर एक खड़ा ट्रक अचानक उनके सामने आ गया। तेज रफ्तार के कारण बाइक चालक इसे देख नहीं सका और ट्रक के पिछले हिस्से से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हसनैन और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा, लेकिन दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गुन्नौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा तेज रफ्तार और खड़े ट्रक के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है, और यह जांच की जा रही है कि ट्रक सड़क पर बिना किसी चेतावनी संकेत के क्यों खड़ा था। भारतीय दंड संहिता की धारा 304। (लापरवाही से मौत) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।