UP News : अवैध पटाखा निर्माण के दौरान धमाका, दो की मौत, एक घायल

UP News : फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार सुबह पटाखा निर्माण के दौरान भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में घर के मालिक नूर मोहम्मद (57) और उनकी 18 वर्षीय पुत्री ताइबा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अली शेर गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की ऊपरी छत पूरी तरह ढह गई और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
UP News : जानकारी के अनुसार, नूर मोहम्मद अपने घर में अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। सुबह करीब 10 बजे अचानक तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज आसपास के गांवों तक सुनाई दी। धुंए के गुबार से घबराए ग्रामीण घर की ओर दौड़े, जहां मलबे में दबे नूर मोहम्मद और ताइबा के शव मिले। घायल अली शेर को ग्रामीणों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। विस्फोट से पहले घर में सिलेंडर फटने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मुख्य कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है।
UP News : घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना प्रभारी शैलेश सिंह, हल्का इंचार्ज और बीट सिपाही मौके पर पहुंचे। एसपी अनूप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज और बीट सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया गया। एसपी ने डीएसपी बिंदकी को जांच सौंप दी है।
UP News : डीएसपी बिंदकी ने बताया कि मृतक नूर मोहम्मद की पत्नी हसीना के नाम पर पटाखा भंडारण का लाइसेंस है, जो घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर स्थित है। परिवार चोरी-छिपे घर में ही निर्माण कर रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।