RBI: आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक शुरू, 1 अक्तूबर को आएगा बड़ा फैसला

RBI: नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक सोमवार को मुंबई में शुरू हो गई। बैठक 1 अक्तूबर तक चलेगी और उसी दिन सुबह 10 बजे गवर्नर संजय मल्होत्रा इसकी घोषणा करेंगे। इस बार चर्चा का मुख्य केंद्र महंगाई पर नियंत्रण और विकास को गति देने के बीच संतुलन साधने पर है।
RBI: अगस्त की बैठक में रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर यथावत रखा गया था, लेकिन इस बार बाजार और विशेषज्ञों को कटौती की उम्मीद है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दोनों ने अनुमान जताया है कि एमपीसी 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती कर सकती है। उनका मानना है कि मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट ने इस कदम के लिए जगह बनाई है।
RBI: विशेषज्ञों का कहना है कि यह कटौती आरबीआई की ओर से "बूस्टर कट" साबित हो सकती है, जिससे ऋण सस्ता होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रिपोर्टों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई दर का अनुमान अब घटकर लगभग 2.5 प्रतिशत पर आ गया है।
RBI: जानकारों का मानना है कि इस बार केवल ब्याज दर ही नहीं, बल्कि समिति का संवाद भी अहम रहेगा। नरम रुख (डोविश पॉज) अपनाना बांड बाजार और बैंकिंग क्षेत्र पर अधिक सकारात्मक असर डाल सकता है।