Breaking News
:

Raas Garba 2025 महा उत्सवः आज बांटे जाएंगे सोने-चांदी के सिक्के, नकद इनाम और शानदार उपहारों की बौछार… आप भी आइये ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट…

Raas Garba 2025

Raas Garba 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में महा रास गरबा-2025 की धूम मची है। मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा महोत्सव का हिस्सा बनने भारी भीड़ उमड़ रही है। 29 सितंबर को कार्यक्रम का अंतिम दिन है। उत्सव के अंतिन दिन सोने-चांदी के सिक्के बांटे जाएंगे। इस रास गरबा महोत्सव में 21,000 रुपये तक कैश और लाखों रुपये के उपहारों की बौछार होने वाली है। शक्ति की भक्ति के इस उत्सव में शामिल होने आप भी ओमाया गार्डन आइये…।



Raas Garba 2025: बता दें कि एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा-2025’ महोत्सव का आयोजन ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में हो रहा है। नवरात्रि उत्सव ने पूरे रायपुर को सनातन परंपरा में डूबा दिया। पहले और दूसरे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में डूबे और गरबा-डांडिया की धुनों पर थिरके। भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया। आज कार्यक्रम का आखिरी दिन है, जिसमें सोने-चांदी के सिक्के मिलेंगे। ज्यूरी मेबर्स इसकी घोषणा करेंगे। कैश प्राइज 5,000 से 21,000 तक और साथ ही लाखों रुपये के बंपर अवॉर्ड्स भी आपको मिलेंगे…। इसलिए आज कार्यक्रम को आप बिल्कुल भी मिस मत कीजियेगा..।



Raas Garba 2025: Jury Member

– Mithul Sharma

– Shreya Agarwal

– Lucky Agarwal

– Meenali Singhania

– Naina Agarwal

– Priti Agarwal

– Nitu Agarwal

– Pooja Ojha

– Poonam Agarwal

– Ankita Agarwal


Raas Garba 2025: उत्सव में लाखों के इनाम

मध्य भारत के इस सबसे भव्य रास गरबा उत्सव में सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ने के साथ उपहारों की बौछार भी हो रही है। पहले और दूसरे दिन श्रद्धालुओं को उपहार दिए गए, जिसने सबका मन मोह लिया। 29 सितंबर को कार्यक्रम के समापन पर 5,000 से 21,000 हजार रुपये तक नकद और लाखों रुपये के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने की खुशी के साथ शानदार उपहारों ने इस रास गरबा उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया है।






Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us