Asia Cup Prize Money: एशिया कप में अभिषेक - तिलक और कुलदीप ने छोड़ी छाप, अवॉर्ड सेरेमनी में हुई भारतीय टीम पर नोटों की बारिश

Asia Cup Prize Money: मुंबई/दुबई: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी चुनी और कुलदीप यादव की घातक स्पिन के सामने पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में मात्र 146 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की जुझारू पारी खेली और रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़कर भारत को खिताब दिलाया।
Asia Cup Prize Money: इन्हें मिली मनी प्राइज
फाइनल के बाद हुई प्राइज सेरेमनी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रही। शिवम दुबे को गेम चेंजर ऑफ द मैच (3500 USD), जबकि तिलक वर्मा को सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच (3000 USD) और प्लेयर ऑफ द मैच (5000 USD) से नवाजा गया। पाकिस्तान को रनर-अप के रूप में 75,000 USD की पुरस्कार राशि मिली। कुलदीप यादव को वैल्यू प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (15,000 USD) और युवा स्टार अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (15,000 USD और लग्जरी कार) चुना गया।
Asia Cup Prize Money: हालांकि इस बार भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी न लेने का निर्णय किया, जिसके चलते समारोह बिना ट्रॉफी प्रस्तुति के ही समाप्त हो गया। इस बीच बीसीसीआई ने खिताबी जीत पर 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की, जिसे खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के बीच बांटा जाएगा।