Breaking News
:

Singhania Group Diwali Celebration: सिंघानिया ग्रुप के दिवाली सेलिब्रेशन में जमकर धमाल, टॉप अचीवर्स को मिले सोने चांदी के इनाम, गले मिलकर बोले..हैप्पी दिवाली..अगले साल डबल जोश से मिलेंगे, हिप हिप हुर्रे, देखें लाइव

Singhania Group Diwali Celebration

Singhania Group Diwali Celebration: रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध रियल इस्टेट कंपनी.. सिंघानिया ग्रुप का दिवाली मिलन समारोह होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको में सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, डायरेक्टर श्रीमती मीनाली सिंघानिया, एमडी हर्षित सिंघानिया, एमडी विशाल देशपांड़े सहित सिंघानिया ग्रुप परिवार से सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Singhania Group Diwali Celebration: दिवाली मिलन समारोह में सिंघानिया ग्रुप से सहयोगी संस्थान..सिंघानिया बिल्डकॉन, होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, सिंघानिया फ्यूल एवं मीडिया समूह में सेटलाइट चैनल एशियन न्यूज भारत, न्यूजप्लस.21 के सभी सदस्य सपरिवार शामिल हुए। दिवाली मिलन समारोह में इन सभी संस्थानों में साल भर के वर्किंग पीरियड में टॉप अचीवर्स एम्लाई को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।


Singhania Group Diwali Celebration: दिवाली मिलन समारोह में सिंघानिया ग्रुप के सभी सदस्य पूरे उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हुए। डान्स, डिबेट और अन्य सांस्कृतिक आयोजन में बेस्ट परफॉर्मर्स को अवार्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में गले मिलकर सभी ने एक दूसरे को दिवाली की बधाई दी।


Singhania Group Diwali Celebration: दिवाली मिलन समारोह में सिंघानिया बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड से HOD प्रमोद गुप्ता, दिनेश पाठक, भावेश मोटवानी, ममता, हिमांशी, वाइस प्रेसिडेंट सनत कुमार कल्याण, सिंघानिया सरोवर पोर्टिको से GM नरेश गुप्ता मधु और बाला ए., एशियन न्यूज भारत के असिस्टेंट एडिटर मनीष वर्मा, डिप्टी एग्जीक्यूटिव एडिटर अहाना पुंज, मार्केटिंग हेड रामनारायण शुक्ला, भावेश तिवारी, एचआर हेड अंकुर द्विवेदी सहित सिंघानिया बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, सिंघानिया सरोवर पोर्टिको और एशियन न्यूज और न्यूजप्लस21 परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


देखें लाइव



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us