CG News : एनआरवीएस प्लांट में भीषण विस्फोट, फर्नेस ब्लास्ट से दहला इलाका, कई मजदूर झुलसे, एक की हालत गंभीर
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2025
धमाके के बाद आसमान में घना धुआं फैल गया और प्लांट के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
CG News : रायगढ़। जिले में शुक्रवार सुबह एनआरवीएस प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित इस प्लांट में अचानक फर्नेस ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। धमाके के बाद आसमान में घना धुआं फैल गया और प्लांट के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बता दें कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ जब फर्नेस सेक्शन में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में कंपन महसूस की गई। इस हादसे में करीब चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को ओपी जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल प्लांट को एहतियातन सील कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। पूंजी पथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि सोशल मीडिया पर फैली “मौत की खबर” अफवाह है।

