IND W vs NZ W: महिला विश्व कप: भारत-न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल की जंग, स्मृति मंधाना का जबरदस्त शतक

IND W vs NZ W: दुबई। न्यूजीलैंड ने महिला विश्व कप में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय महिला टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए अमनजोत कौर की जगह जेमिमा रॉड्रिग्ज को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं, लेकिन भारत बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
IND W vs NZ W: भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही। स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा। उन्होंने प्रतिका रावल के साथ 190 से अधिक रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह साझेदारी भारतीय पारी की रीढ़ रही और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। यह मैच भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रतिका रावल भी शतक के करीब पहुंच गई है। उन्होंने 116 गेंदों में 96 रन बना लिए।
IND W vs NZ W: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर।
न्यूजीलैंड:सुजी बेट्स, जॉर्जिय प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमैरी मायेर, लिया ताहुहु, ईडेन कार्सन।