Bastar Olympics 2025 : 3.91 लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दम, 25 अक्टूबर से मुकाबले, डिप्टी CM साव बोले- युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच
Bastar Olympics 2025 : रायपुर। बस्तर ओलंपिक 2025 का आगाज 25 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसमें बस्तर संभाग के 7 जिलों से 3 लाख 91 हजार 297 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले साल 1.62 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था, और इस बार पंजीयन में दोगुने से ज्यादा उछाल आया है। विकासखंड स्तरीय मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होंगे, इसके बाद जिला और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। फाइनल मुकाबले अलग-अलग खेलों के लिए आयोजित होंगे। यह आयोजन बस्तर के युवाओं को उनकी खेल प्रतिभा राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर देगा।
Bastar Olympics 2025 : 11 खेलों में होगा जोरदार मुकाबला
बस्तर ओलंपिक 2025 में 11 खेलों की स्पर्धाएं होंगी, जिनमें आधुनिक और परंपरागत दोनों खेल शामिल हैं। एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो और 4x100 मीटर रिले रेस होगी। इसके अलावा तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कराटे, वॉलीबॉल, महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकसी, और जिला स्तर पर हॉकी व वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी। जूनियर (बालक-बालिका) और सीनियर (पुरुष-महिला) वर्गों में अलग-अलग मुकाबले आयोजित होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा, "स्थानीय परंपराओं से जुड़े खिलाड़ियों को भी मंच मिलेगा, जिससे बस्तर की सांस्कृतिक और खेल विरासत चमकेगी।"
Bastar Olympics 2025 : आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी
इस बार बस्तर ओलंपिक में आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी शामिल किया जाएगा, जो 'स्पोर्ट्स फॉर पीस' मॉडल का हिस्सा है। यह पहल बस्तर में सामाजिक एकता और शांति को बढ़ावा देगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली गई हैं, ताकि आयोजन सुव्यवस्थित हो।
Bastar Olympics 2025 : पुरस्कार और सम्मान
विजेताओं को जिला और संभाग स्तर पर नगद पुरस्कार, मेडल, ट्रॉफी और शील्ड दिए जाएंगे। नगद राशि DBT के जरिए खिलाड़ियों के बैंक खातों में जमा होगी। संभागीय स्तर के विजेताओं को "बस्तर यूथ आइकॉन" के रूप में प्रचारित किया जाएगा। साथ ही, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल अकादमियों में प्रवेश का मौका मिलेगा। डिप्टी सीएम साव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक की तारीफ की थी, जो हमारे लिए गर्व की बात है।"
Bastar Olympics 2025 : बस्तर की प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान
बस्तर ओलंपिक का यह दूसरा संस्करण है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। साव ने कहा, "यह आयोजन बस्तर के युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा। यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और शांति का प्रतीक है।" बस्तर ओलंपिक 2025 न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित कर उनकी क्षमता को देश के सामने लाएगा।

