CG Transfer : स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य और तीन शिक्षकों का किया ट्रांसफर

- Rohit banchhor
- 23 Oct, 2025
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य और शिक्षकों के तबादले की नई सूची जारी की है।
CG Transfer : रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य और शिक्षकों के तबादले की नई सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार, सालिक राम पचैरी (टी संवर्ग, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगानार, जिला बस्तर) को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलावल, विखं बकावंड, जिला बस्तर में स्थानांतरित किया गया है।
साथ ही, रूपा दीक्षित (व्याख्याता, टी संवर्ग, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिकराकला, विखं गौरेला जिला जीपीएम) को शासकीय कन्या आश्रम विद्यालय देवरीखुर्द, जिला बिलासपुर भेजा गया है। वहीं, रूना साहू (व्याख्याता एलबी, शासकीय हाईस्कूल परसोदा, विखं चारामा, जिला कांकेर) का स्थानांतरण शासकीय हाईस्कूल भिलाई, विखं चारामा, जिला कांकेर में किया गया है।
इस नए तबादला आदेश के साथ विभाग ने शिक्षकों और प्राचार्यों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार और बेहतर प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया है।