President Draupadi Murmu : हेलिकॉप्टर के लैंड होते ही धंसा हेलीपैड, बाल बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, टला बड़ा हादसा, देखें VIDEO

- Pradeep Sharma
- 22 Oct, 2025
President Draupadi Murmu : तिरुवनन्तपुरम। केरल के दौरे पर पहुंची भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, पत्तनामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम के जिस हेलीपैड पर उनके हेलिकॉप्टर
President Draupadi Murmu : तिरुवनन्तपुरम। केरल के दौरे पर पहुंची भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, पत्तनामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम के जिस हेलीपैड पर उनके हेलिकॉप्टर ने लैंड किया वो थोड़ा नीचे धंस गया। मौके पर तैनात पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने हेलिकॉप्टर को धंसे हुए स्थान से बाहर निकाला।
President Draupadi Murmu : जानकारी के अनुसार जिस हैलीपैड पर ये हादसा हुआ वो नया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी समय में हेलिकॉप्टर उतारने के लिए स्टेडियम को चुना गया था और इसलिए मंगलवार देर रात वहां हेलीपैड बनाया गया।
President Draupadi Murmu : पहले विमान को पंबा के समीप निलक्कल में उतारने की योजना बनाई गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे यहां उतारने का फैसला किया गया। अधिकारी के अनुसार कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था, इसलिए जब हेलिकॉप्टर उतरा तो हेलीपैड उसका भार नहीं संभाल सका और पहिए से गड्ढे बन गए।
President Draupadi Murmu : बता दें, राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचीं। आज उनका सबरीमला मंदिर जाने का प्लान है। इसके बाद वो गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।
President Draupadi Murmu : वो वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के समापन में भी शामिल होंगी। वे 24 अक्टूबर को एर्णाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी।