Bihar Assembly Elections 2025: आरजेडी ने जारी की 143 कैंडिडेट की लिस्ट, वैशाली की राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी

Bihar Assembly Elections 2025: पटना। RJD releases list of 143 candidates: राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बिहार चुनाव के लिए राजद ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि साल 2020 में राजद ने 144 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े किए थे। इस बार राजद ने 143 उम्मीदवार ही अब तक खड़े किए हैं। भले ही राष्ट्रीय जनता दल ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है लेकिन महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच अभी सीटों का मसला पूरी तरह नहीं सुलझा है।
Bihar Assembly Elections 2025: RJD ने 143 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें सबसे पहला नाम तेजस्वी यादव का है। तेजस्वी यादव वैशाली की राघोपुर सीट से चुनावी दंगल में होंगे। पार्टी ने मधेपुरा की बिहारीगंज सीट से रेणु कुशवाहा, पूर्णिया की बैंसी सीट से अब्दुस सुभान और मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां सुरक्षित सीट से अमर पासवान को टिकट थमाया है। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की सूची।
सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं। #Bihar #RJD pic.twitter.com/QI7ckgoIQ6