MP News : यहां लगती है दीपावली पर सर्पों की अदालत, पीड़ित बताते हैं काटने का कारण, पढ़ें पूरी खबर

- Rohit banchhor
- 21 Oct, 2025
यहां हर साल सर्पदंश से पीड़ित लोग हनुमान जी के मंदिर में इकट्ठा होते हैं और बताते हैं कि उन्हें सर्प ने क्यों डसा।
MP News : सीहोर। मध्य प्रदेश में दीपावली के दूसरे दिन सीहोर जिले के ग्राम लसूडिया परिहार में एक अनोखी और रोचक परंपरा देखने को मिलती है, जिसे स्थानीय लोग सर्प की अदालत कहते हैं। यहां हर साल सर्पदंश से पीड़ित लोग हनुमान जी के मंदिर में इकट्ठा होते हैं और बताते हैं कि उन्हें सर्प ने क्यों डसा।
बता दें कि इस अवसर पर पीड़ित लोग अपनी गलती स्वीकार करते हैं और बताते हैं कि भविष्य में वे किस प्रकार की सावधानी बरतेंगे ताकि सर्पदंश जैसी घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही, वे यह भी साझा करते हैं कि उन्हें किस प्रकार का इलाज और निदान मिला। स्थानीय लोग और श्रद्धालु इसे मनोरंजक और शिक्षाप्रद अनुभव मानते हैं।
इस साल भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। राम सिंह, जो खेत में काम करते समय सर्पदंश का शिकार हुए थे, ने बताया कि उन्हें इस अदालत से लाभ मिला और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। हालांकि वैज्ञानिक दृष्टि से इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह परंपरा सांस्कृतिक रूप से बेहद आकर्षक और अनूठी मानी जाती है।