MP Crime : शक ने छीनी पिता की जान, दो बेटों ने मिलकर की हत्या, दोनों भाई गिरफ्तार

MP Crime : शहडोल। रिश्तों में जब शक घर कर लेता है, तो खून के रिश्ते भी अपने मायने खो देते हैं। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो सगे बेटों ने मिलकर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी।
बता दें कि घटना रामपुर निवासी प्रेमलाल साहू की है, जिनकी जमीन एसईसीएल में अधिग्रहित हुई थी। मुआवजे में लाखों रुपये मिलने के बाद वे अपने बड़े बेटे बबलू साहू के ससुराल अनूपपुर जिले के खांडा गांव में जाकर रहने लगे थे। यहीं से शुरू हुआ शक का सिलसिला, बबलू को लगा कि उसके पिता के उसकी सास से अवैध संबंध हैं। पत्नी के लंबे समय से ससुराल न लौटने और पिता पर शक की वजह से बबलू का गुस्सा उबाल पर आ गया।
उसने अपने छोटे भाई राजकर साहू के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। दोनों भाई खांडा पहुंचे, जहां पहले पिता की बेरहमी से पिटाई की और फिर उन्हें रामपुर ले आए। घर पहुंचते ही दोनों ने पिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के दौरान बबलू ने अपनी पत्नी को फोन पर कहा “देखो, तुम्हारे चलते मैंने अपने पिता का गला दबा दिया, अब इसकी आखिरी सांस चल रही है।”
पत्नी के रोकने के बावजूद दोनों ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।