MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन में भावांतर योजना की तैयारियों की समीक्षा की

MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन में भावांतर योजना के तहत खरीदी सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हो कि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा न हो।
MP News : जानकारी के अनुसार, भावांतर योजना में अब तक 9.36 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें से 7 जिलों में 50 हजार से अधिक किसानों ने योजना के लिए पंजीकरण करवा लिया है।
MP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके कृषि उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को पंजीकरण, खरीद प्रक्रिया और भुगतान की पूरी व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।