Breaking News
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, CM रेखा गुप्ता का ऐलान, इन तीन स्टेशनों के बदलेंगे नाम
Mahakaal Darshan: काल भैरव अष्टमी पर अपने दिन की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ, देखें Live
Create your Account
UP News : कानून व्यवस्था, तकनीक और संवेदना के नए युग की ओर बढ़ा यूपी, सीएम योगी का बड़ा दावा
UP News : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस समारोह में प्रदेश की वीर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया और उनके बलिदान को प्रदेश व देश की अमूल्य पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा का संदेश देती है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस की अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और महिला सुरक्षा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
UP News : शहीदों के परिवारों के लिए संवेदनशील प्रदेश सरकार
सीएम योगी ने वर्ष 2024-25 में शहीद हुए तीन बहादुर पुलिसकर्मियों एसटीएफ निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह और आरक्षी सौरभ कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई और बताया कि 96 पुलिसकर्मियों को कुल 30.70 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
UP News : पुलिस कर्मियों के लिए कई कल्याणकारी पहलें
मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों के मनोबल, कार्यकुशलता और व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण दिया। 2,511 प्रकरणों में 90 प्रतिशत जीपीएफ भुगतान, 234 मेधावी बच्चों को 51.10 लाख रुपये छात्रवृत्ति, 374 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 11.86 करोड़ रुपये बीमा राशि और 124 आश्रितों को बैंक ऑफ बड़ौदा के ‘बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज’ के तहत 67.76 करोड़ रुपये दिए गए।
UP News : सम्मान और पदक वितरण
34 कर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक, 11 को विशिष्ट सेवा पदक, 145 को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए। गृह मंत्रालय ने 763 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और 486 को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। 90 राजपत्रित और 404 अराजपत्रित कर्मियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए।
UP News : भर्ती, प्रशिक्षण और आधुनिक पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर
वर्ष 2017 से अब तक 2.09 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई, जिनमें 34,000 महिलाएं शामिल हैं। वर्तमान में 28,154 पदों पर भर्ती और 2,391 पर पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। 60,244 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को हाइब्रिड प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शारीरिक, कानूनी, तकनीकी, साइबर और एआई आधारित सिमुलेशन अभ्यास शामिल हैं। सीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,061.87 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें डायल-112 वाहनों के लिए 210 करोड़, उपकरणों के लिए 272.75 करोड़ और पुलिस आधुनिकीकरण योजना के लिए 53.88 करोड़ रुपये शामिल हैं।
UP News : महिला सुरक्षा और साइबर अपराध में उपलब्धियां
मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा केंद्र और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। 19,840 महिला आरक्षियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। 1,930 वूमेन हेल्पलाइन सेंटर की कॉल क्षमता 1.60 लाख कॉल प्रति माह तक पहुंची। साइबर टीमों ने दो महीनों में नागरिकों के 10 करोड़ रुपये बचाए।
UP News : नक्सलवाद, मादक पदार्थ और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
प्रदेश में नक्सलवाद, मादक पदार्थ तस्करी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में उल्लेखनीय सफलता मिली। 15,000 से अधिक मुठभेड़ों में 257 अपराधी मारे गए। 39,427 मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हुई, 302.94 करोड़ रुपये बरामद किए गए और 4,768 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई।
UP News : सीएम का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे जनसेवा, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें और उत्तर प्रदेश को सुरक्षित, संवेदनशील और आधुनिक राज्य बनाने का संकल्प निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस देश की सबसे बड़ी और अनुशासित पुलिस फोर्स है और शहीदों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
Related Posts
More News:
- 1. Mahakaal Darshan: उज्जैन के राजा बाबा महाकालेश्वर के घर बैठे करें दर्शन, देखें Live
- 2. MP Accident : मंदिर दर्शन कर लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
- 3. CG News : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य 'यूनिटी मार्च', सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया शुभारंभ; छात्रों-कार्यकर्ताओं को दिलाई आत्मनिर्भरता व नशामुक्ति की शपथ
- 4. IND vs AUS Live Score 5th T20I: गाबा में जोरदार बारिश के चलते रोका गया मुकाबला, शुभमन-अभिषेक ने की शानदार शुरुआत, 4.5 ओवर बाद स्कोर 52/0
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

