UP News : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत, 20 से अधिक घायल

UP News : पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। थाना जहानाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे-730 पर निसरा गांव के पास तीर्थयात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 60 यात्री सवार थे जो उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा दर्शन कर बरेली लौट रहे थे। रास्ते में अचानक चालक का बस पर नियंत्रण खो गया, जिससे बस हाईवे किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
UP News : ग्रामीणों और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
UP News : हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम बस पलटने के कारण नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को फिर से बहाल कराया। बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाया गया।
UP News : जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही या नींद की झपकी बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।