UP: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की गौ-सेवा, बोले- गौवंश भारत की समृद्धि का

UP: लखनऊ: गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ-सेवा की। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा भारत की कृषि प्रधान परंपरा और गौवंश के महत्व का प्रतीक है।
UP: सीएम योगी ने कहा, “दीपोत्सव के पंचदिवसीय महापर्वों में गोवर्धन पूजा का विशेष स्थान है। गौवंश भारत की समृद्धि का आधार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देशभर में गोवर्धन योजना के तहत गोबर से बायो कंपोस्ट और इथेनॉल उत्पादन जैसे अभिनव कार्यक्रम शुरू हुए हैं, जो गौ संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
UP: उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 16 लाख गौवंश को सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। निराश्रित गोशाला योजना के तहत प्रत्येक गाय के लिए ₹1500 प्रति माह दिए जाते हैं, जबकि सहभागिता योजना में किसानों को चार गौवंश तक प्रदान किए जाते हैं, जिससे एक परिवार को ₹6000 मासिक आय होती है।
UP: योगी ने कहा कि कुपोषित परिवारों को भी गौ-सेवा से जोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें पोषण और आर्थिक सहारा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से गोवर्धन योजना ने किसानों को गोबर का उचित मूल्य देकर उन्हें समृद्धि की दिशा में अग्रसर किया है।