Raipur City News : पति के थप्पड़ के बाद नवविवाहिता ने बनाया वीडियो, फिर लगाई फांसी, जानें क्या है वजह
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2025
डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में मंगलवार को हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज़ एक टीवी रिमोट को लेकर शुरू हुई बहस ने एक नवविवाहिता की जान ले ली। डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में मंगलवार को हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतिका मंजूषा की शादी कुछ ही महीने पहले आशीष गोस्वामी से हुई थी। मंगलवार को दोनों के बीच टीवी देखने को लेकर कहासुनी हो गई। मंजूषा ने पति के हाथ से रिमोट छीन लिया, जिससे नाराज आशीष ने पत्नी का मोबाइल छीना और नीचे चला गया। इसके बाद भी झगड़ा जारी रहा और आशीष ने अपने माता-पिता के सामने पत्नी को थप्पड़ मार दिया।
अपमान और गुस्से में मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसने खुद का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पति और ससुराल पक्ष पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। वीडियो बनाने के बाद मंजूषा ने पहले अपनी कलाई काटी और फिर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ा, जहां मंजूषा की लाश फंदे से लटकती मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति आशीष गोस्वामी और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

