IAS Transfer : यूपी में फिर 2 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
IAS Transfer : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर “तबादला एक्सप्रेस” चल पड़ी है। योगी सरकार ने शुक्रवार को दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, आईएएस अमित गुप्ता को अब प्रमुख सचिव, स्टांप एवं पंजीयन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले वे अन्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे।वहीं, लंबे समय से प्रतीक्षारत आईएएस अर्चना अग्रवाल को सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है। उन्हें परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही वे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अध्यक्ष भी रहेंगी।

