Singer Rishabh Tandon: एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत, परिवार के साथ दिवाली मानाने आये थे दिल्ली

Singer Rishabh Tandon: नई दिल्ली: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है। मशहूर गायक, संगीतकार और अभिनेता ऋषभ टंडन उर्फ 'फकीर' का आज दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। मात्र 32 वर्ष की उम्र में उनका आकस्मिक निधन होने की खबर से प्रशंसक और करीबी सदमे में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ मुंबई से दिवाली मनाने परिवार के साथ दिल्ली आए थे, जहां रात में उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं। पूर्व टीम सदस्य ने इसकी पुष्टि की है।
Singer Rishabh Tandon: ऋषभ ने 2008 में टी-सीरीज के एल्बम 'फिर से वही' से करियर की शुरुआत की। वे 'इश्क फकीराना', 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के' और 'फकीर की जुबानी' जैसे हिट गानों के लिए मशहूर थे। अभिनय में भी उन्होंने 'फकीर: लिविंग लिमिटलेस' और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। सोशल मीडिया पर सक्रिय ऋषभ शिव भक्ति और जानवरों से प्रेम के लिए जाने जाते थे। उनके मुंबई स्थित घर में कई बिल्लियां, कुत्ते और पक्षी थे। कई अनरिलीज्ड गाने पर वे काम कर रहे थे।
Singer Rishabh Tandon: निजी जीवन में ऋषभ 2023 में रूसी मूल की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी के बंधन में बंधे। ओलेस्या उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। पहले अभिनेत्री सारा खान के साथ उनके अफेयर की अफवाहें सुर्खियां बनीं, लेकिन सारा ने खंडन किया। इस साल करवाचौथ पर पत्नी संग उनकी आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है।
Singer Rishabh Tandon: परिवार ने इस दुख की घड़ी में गोपनीयता की अपील की है। अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। सोशल मीडिया पर दोस्तों और फैंस ने भावुक श्रद्धांजलि दी। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।