Create your Account
UP News : ED-IT की संयुक्त कार्रवाई, मीट कारोबारी के घर-फैक्ट्री पर छापा, टैक्स चोरी का आरोप
UP News : संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को बड़े मीट कारोबारी हाजी इरफान कुरैशी के आवास और फैक्ट्री पर छापेमारी की। टैक्स चोरी के आरोपों के तहत की गई इस कार्रवाई में दस्तावेजों और खातों की बारीकी से जांच की जा रही है। फैक्ट्री परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात है, और बाउंसरों को बाहर हटाने के बाद अधिकारी अंदर सक्रिय हैं।
UP News : फैक्ट्री और घर पर एक साथ छापा
कार्रवाई चिमियावली गांव स्थित इरफान कुरैशी की 'इंडिया फ्रोजन मीट' फैक्ट्री और सराय तरीन स्थित उनके आवास पर एक साथ हुई। ED-IT की 20 से अधिक गाड़ियां फैक्ट्री पहुंचीं, जबकि घर पर 32 वाहन तैनात हैं। पुलिस और PAC की मौजूदगी में छापेमारी की गई ताकि कोई बवाल न हो। फैक्ट्री के अंदर अधिकारी दस्तावेजों, रिकॉर्ड और खातों की छानबीन में जुटे हैं। बाउंसरों और कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिसमें मालिक इरफान कुरैशी की लोकेशन का पता लगाने पर जोर है।
UP News : टैक्स चोरी का आरोप, बाउंसरों को बाहर
सूत्रों के अनुसार, हाजी इरफान पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप है। फैक्ट्री, जो मीट प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट का प्रमुख केंद्र है, परिसर में सन्नाटा पसरा है। आम दिनों में माल की आवाजाही रहती थी, लेकिन आज कोई कर्मचारी अंदर-बाहर नहीं आ-जा रहा। बाउंसर जीशान ने बताया, "फोर्स ने हमें बाहर निकाल दिया। अंदर कोई जाने नहीं दे रहा। अधिकारी बार-बार पूछ रहे हैं कि मालिक कहां है?" फैक्ट्री के अंदर ED-IT के 20 अधिकारी सक्रिय हैं, जो संभावित अवैध लेन-देन के सबूत तलाश रहे हैं।
UP News : सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्रवाई के दौरान PAC की भारी तैनाती की गई है। बाउंसरों को फैक्ट्री से बाहर हटाने के बाद आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई। स्थानीय लोग इस कार्रवाई को सराह रहे हैं, लेकिन चिंता जता रहे हैं कि मीट एक्सपोर्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था। ED-IT विभाग ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में अभी भी घूम रही संदिग्ध ईको स्पोर्ट्स कार; हाई अलर्ट पर दिल्ली
- 2. Benefits of Chewing Cloves: खाली पेट 2 लौंग चबाने का जादू: पाचन से कैंसर तक, इन 5 बीमारियों का काल; आयुर्वेद का चमत्कारी नुस्खा!
- 3. Rajkummar Rao And Patralekha Baby: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने माता-पिता, शादी की चौथी एनिवर्सरी पर बेटी को दिया जन्म
- 4. CG News : 25 साल बाद बड़ा बदलाव, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की नई संपत्ति गाइडलाइन, अब रजिस्ट्री होगी आसान और पारदर्शी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

