Death due to cough syrup: कफ सिरप से एक और मौत, 2 ढक्कन पीते ही बिगड़ी महिला की तबीयत, अस्पताल में दमतोड़ा

Death due to cough syrup: कोटा। राजस्थान के कोटा में एक महिला की कफ सिरप पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटे का आरोप है कि सिरप लेने के बाद मां की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा है और कफ सिरप का सैंपल जांच के लिए भेजा है।
Death due to cough syrup: मामला कोटा शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के अजय आहूजा नगर में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि मां को खांसी-जुकाम था। लेकिन कफ सिरप पीने से बाद तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
Death due to cough syrup: कफ सिरप पीने से महिला की मौत* मृतक महिला कमला देवी के बेटे ने बताया की मां दीपावली की साफ-सफाई में व्यस्त थीं। इसी दौरान उन्हें सर्दी-जुकाम हो गया था। मां की तबीयत खराब होने पर रंगबाड़ी क्षेत्र के नागर मेडिकल स्टोर से एक कफ सिरप मंगवाया। सिरप के दो ढक्कन लेने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, बेचैनी और घबराहट बढ़ने लगी। उन्हें तुरंत न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने ECG और कुछ जांचें कीं।
Death due to cough syrup: डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हृदय गति बहुत कम थी। इलाज शुरू किया गया, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। एसआई रोहित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और कफ सिरप की जांच के लिए सैंपल सुरक्षित किया गया है।