Kurnool bus accident: चलती बस में आग, 20 जिंदा जले, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, 40 यात्री सवार थे हादसे के वक्त
- Pradeep Sharma
- 24 Oct, 2025
Kurnool bus accident: कुर्नूल। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास शुक्रवार तड़के एक प्राइवेट बस में आग लगने से 20 यात्री जिंदा जल गए। घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। बस हैदराबाद से बेंगलुरु
Kurnool bus accident: कुर्नूल। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास शुक्रवार तड़के एक प्राइवेट बस में आग लगने से 20 यात्री जिंदा जल गए। घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। NH-44 पर बाइक में टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई।
Kurnool bus accident: बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई। इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
Kurnool bus accident: रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार ज्यादातर यात्री हैदराबाद के थे। कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बस में सवार 2 बच्चों समेत 21 यात्री बाल-बाल बच गए। ड्राइवर-क्लीनर की कोई जानकारी नहीं मिली है। ज्यादातर लोग 25 से 35 साल के थे। हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस का दरवाजा भी जाम हो गया।
Kurnool bus accident: कलेक्टर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
हादसे के बाद कुर्नूल जिला कलेक्टर डॉ. ए सिरी घटनास्थल पर पहुंचीं, उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 08518-277305, सरकारी अस्पताल कुर्नूल 9121101059, स्पॉट कंट्रोल रूम 9121101061, कुर्नूल पुलिस कंट्रोल रूम 9121101075, जीजीएच हेल्प डेस्क के 9494609814, 9052951010 नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं।

