Chhath Special Train: दुर्ग-पटना और गोंदिया-पटना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन 25 से, यहां नोट कर लें शेड्यूल
- Pradeep Sharma
- 24 Oct, 2025
Chhath Special Train Durg-Patna, Gondia-Patna: रायपुर। छठ को लेकर रेलवे ने दुर्ग-पटना-दुर्ग और गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
Chhath Special Train Durg-Patna, Gondia-Patna: रायपुर। छठ को लेकर रेलवे ने दुर्ग-पटना-दुर्ग और गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दुर्ग और गोंदिया से 25 अक्टूबर को रवाना होगी। वापसी में पटना से 26 अक्टूबर को चलेगी। छठ स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक-एक फेरे के लिए चलाई जा रही है।
Chhath Special Train Durg-Patna, Gondia-Patna: छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ 25 अक्टूबर को तथा पटना से 08796 नंबर के साथ 26 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन दुर्ग से 00.30 बजे रवाना होगी, जो 1.20 बजे रायपुर, 2.17 बजे भाटापारा, 3.30 बजे बिलासपुर, 4.30 बजे चांपा, 5.28 बजे चांपा होते हुए दूसरे दिन 4 बजे पटना पहुंचेगी।
Chhath Special Train Durg-Patna, Gondia-Patna: इसी तरह विपरित दिशा की ट्रेन पटना से 9.45 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन बिलासपुर 11.10 बजे होते हुए 14.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 4 स्लीपर, 8 एसी श्री, 2 एसी श्री इकॉनमी, 1 एसी टू तथा जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच की सुविधा रहेगी। इसी तरह गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक-एक फेरे के लिए चलाई जा रही है। यह गाड़ी गोंदिया से 08889 नंबर के साथ 25 अक्टूबर को तथा पटना से 08890 नम्बर के साथ 26 अक्टूबर को चलेगी।
Chhath Special Train Durg-Patna, Gondia-Patna: इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनांदगांव 13.50 बजे, दूर्ग 14.45 बजे, रायपुर 15.35 बजे, भाटापारा 16.30 बजे, बिलासपुर 18 बजे, चांपा 19 बजे, रायगढ़ 20.10 बजे तथा झारसुगुड़ा 21.45 बजे होते हुए अगले दिन 16:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
Chhath Special Train Durg-Patna, Gondia-Patna: पटना से शाम 6ः10 बजे रवाना होगी ट्रेन
संख्या 08890 पटना से 18:10 बजे रवाना होकर रास्ते के ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन झारसुगुड़ा 14.23 बजे, रायगढ़ 15.28 बजे, चांपा 16.38 बजे, बिलासपुर 18.50 बजे, भाटापारा 19.40 बजे, रायपुर 21.50 बजे, दुर्ग 23.20 बजे होते हुए तीसरे दिन 3 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 12 स्लीपर तथा 2 एसी टू सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

