TI Line Attach: साले की तरफदारी में नप गए टीआई, एसएसपी ने किया लाइन अटैच
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2025
साले के पक्ष में पुलिस बल भेजकर दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
TI Line Attach: बिलासपुर। पारिवारिक विवाद में पुलिस पद का दुरुपयोग करने के आरोप में सरकंडा थाना प्रभारी निमेष पांडेय को एसएसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। अपने दो सालों के बीच हए जमीन विवाद में टीआई ने कथित रूप से अपने एक साले के पक्ष में पुलिस बल भेजकर दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
जानकारी के मुताबिक इनमें से एक भाई से टीआई के अच्छे संबंध थे। दूसरे भाई ने विवादित भूमि पर बाउंड्री बनाना शुरू किया, जिस पर टीआई ने अपने साले के समर्थन में थाने की पेट्रोलिंग टीम भेज दी।
इस कार्रवाई की शिकायत दूसरे भाई ने एसएसपी रजनेश सिंह से की। शिकायत में कहा गया कि कोर्ट से कोई आदेश न होने के बावजूद थाने से पुलिस बल भेजा गया। अधिवक्ता ने भी इस मामले की जानकारी एसएसपी को दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई निमेष पांडेय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का काम जमीन विवाद सुलझाना नहीं है, यह कोर्ट का विषय है। सकरी थाने में पदस्थ टीआई प्रदीप आर्या को सरकंडा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि लाइन से टीआई विजय कुमार चौधरी को सकरी भेजा गया है।

