Raajyotsav 2025 : अबकी बार पहले से दोगुना भव्य होगा राज्योत्सव, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन और उपराष्ट्रपति होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

- Rohit banchhor
- 07 Oct, 2025
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।
Raajyotsav 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार और भी भव्य होने जा रहा है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ऐलान किया है कि इस बार राज्योत्सव का आयोजन तीन दिन के बजाय पूरे पांच दिनों तक चलेगा। यह उत्सव 1 नवंबर से शुरू होगा और 5 नवंबर को समापन होगा। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विकास को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच होगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और विभिन्न गतिविधियां लोगों को आकर्षित करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य की एकता और प्रगति का प्रतीक होगा।