Raipur City News: बवाल के बाद लगी छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा, प्रतिमा में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Pradeep Sharma
- 27 Oct, 2025
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर में राज्योत्सव से पहले किसी ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित कर दी थी। सोमवार को नई प्रतिमा स्थापित की गई। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और नशे की हालत में प्रतिमा में तोड़फोड़
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर में राज्योत्सव से पहले किसी ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित कर दी थी। सोमवार को नई प्रतिमा स्थापित की गई। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और नशे की हालत में प्रतिमा में तोड़फोड़ किया था। सोमवार सुबह राम मंदिर के पास से पकड़ा गया है।
Raipur City News: CSP रामाकांत साहू के अनुसार आरोपी मनोज सतनामी सारंगढ़ के पुसौर का रहने वाला है। परिजनों से फोन पर बात हुई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका सेंद्री और रांची में इलाज हुआ था। आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। वह गांव में पहले भी मारपीट कर चुका है। अचानक उग्र हो जाता है। आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
Raipur City News: बता दें कि रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ हुई है। रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्रांति सेना और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली।
Raipur City News: वहीं, मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिसने ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने यदि जन आक्रोश को अनदेखा किया तो अच्छा नहीं होगा।

