Breaking News
:

Raipur Spa Centre Sex Racket: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ! WhatsApp चैट्स वायरल, ऐसे होती थी कॉलगर्ल की बुकिंग

Raipur Spa Centre Sex Racket

Raipur Spa Centre Sex Racket: रायपुर: रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में रविवार रात एक स्पा सेंटर पर हुई लूट की घटना ने शहरवासियों को स्तब्ध कर दिया। कल्चरल वेलनेस सेंटर नामक इस यूनिसेक्स सैलून से बदमाशों ने करीब एक लाख रुपये लूट लिए। लेकिन पुलिस जांच के दौरान मिले चौंकाने वाले सबूतों ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। यह लूट मात्र एक अपराध नहीं, बल्कि एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश साबित हो रही है।


Raipur Spa Centre Sex Racket: जांच टीम को सेंटर से जुड़े व्हाट्सएप चैट्स और युवतियों की अश्लील तस्वीरें हाथ लगीं। इन चैट्स में न केवल आपत्तिजनक बातें हैं, बल्कि रायपुर के एक प्रमुख होटल में कमरे बुकिंग की बातों का भी जिक्र हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेंटर के बोर्ड पर लिखा मोबाइल नंबर इन चैट्स से मेल खाता है, जो कई सुराग दे रहा है। पुलिस अब इनके आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर रही है।




Raipur Spa Centre Sex Racket: स्पा सेंटर का संचालन ग्राउंड फ्लोर पर सामान्य सैलून के रूप में था, लेकिन ऊपरी मंजिल पर गुप्त रूप से अवैध गतिविधियां फल-फूल रही थीं। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की छानबीन से आने-जाने वालों की पहचान हो रही है। आशंका है कि यह संगठित नेटवर्क शहर के अन्य क्षेत्रों तक फैला हो।


Raipur Spa Centre Sex Racket: लूट के आरोपी खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताते हुए 'प्रोटेक्शन मनी' वसूलने की बात कबूल चुके हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या कोई प्रभावशाली व्यक्ति इसमें लिप्त है। आईटी एक्ट और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई तेज हो गई है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us