Breaking News
:

IND W vs AUS W: भारत को जीत के लिए मिला 339 रन का टारगेट, फोएब लिचफील्‍ड ने जड़ा शतक

IND W vs AUS W

IND W vs AUS W: मुंबई: महिला क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर सिमट गई। फोएबे लिचफील्ड की शानदार शतकीय पारी और एलिस पैरी तथा एश्ले गार्डनर के अर्धशतकों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।


IND W vs AUS W: मैच की शुरुआत में लिचफील्ड और पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की धुआंधार साझेदारी की, जिससे लग रहा था कि स्कोर 350 पार कर जाएगा। लिचफील्ड ने 119 रनों की आक्रामक पारी खेली, लेकिन अमनजोत कौर ने उन्हें आउट कर साझेदारी तोड़ी। पैरी ने भी 77 रनों की जुझारू इनिंग खेली, मगर राधा यादव ने उनका शिकार किया।


IND W vs AUS W: मध्यक्रम में बेथ मूनी (24) और एनाबेल सदरलैंड (3) को श्री चरणी ने पवेलियन भेजा। ताहिला मैक्ग्रा महज 12 रन बनाकर रन आउट हुईं। अंत में गार्डनर ने 63 रनों की विस्फोटक पारी से स्कोर 300 के पार पहुंचाया, लेकिन वे भी रन आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर में अलाना किंग (4) और सोफी मोलिन्यूक्स (0) को आउट किया, हालांकि हैट्रिक चूक गई। किम गार्थ (17) रन आउट हुईं।


IND W vs AUS W: भारतीय गेंदबाजों में श्री चरणी और दीप्ति को दो-दो विकेट मिले, जबकि अमनजोत, क्रांति गौड़ और राधा को एक-एक सफलता। अब भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए यह पहाड़ जैसा लक्ष्य चेज करना होगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us