MP News : ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025 का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव बोले – टेक्नोलॉजी के दम पर मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा
 
                                                                                                                        
                                								
								
                            MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विज्ञान भवन में सोमवार को ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यशाला और एक्सपो दो दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर से टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, इनोवेटर, उद्योगपति और छात्र भाग ले रहे हैं।
MP News : ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने का उद्देश्य
इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य राज्य में ड्रोन तकनीक की समझ, उपयोगिता और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स, उद्योगों और नीति-निर्माताओं को एक साझा मंच प्रदान किया गया है, ताकि ड्रोन तकनीक के सामाजिक, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में अधिकतम उपयोग को प्रोत्साहित किया जा सके।
MP News : सीएम बोले – ड्रोन तकनीक अब हर क्षेत्र में अहम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज ड्रोन टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में उपयोगी साबित हो रही है चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो, स्वास्थ्य, कृषि या प्रशासनिक कामकाज। उन्होंने कहा,"हमने टेक्नोलॉजी के दम पर दिन नहीं, घंटे नहीं, बल्कि मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा है। आज ड्रोन न केवल निगरानी कर सकता है बल्कि युद्ध, राहत और बचाव कार्यों में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है।"
MP News : पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में भी ड्रोन की भूमिका
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि अब ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिए भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि "मां नर्मदा को समर्पित मगरमच्छ" छोड़े जाएंगे और ओंकारेश्वर में वन्यजीवों पर आधारित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले भोपाल में गिद्धों के संरक्षण का अभियान शुरू हुआ था, अब चंबल में घड़ियाल छोड़े गए हैं और ओंकारेश्वर में मगरमच्छों को पुनर्स्थापित किया जाएगा।
MP News : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा ड्रोन शो
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आगामी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (1 नवंबर) पर राज्य सरकार भव्य आयोजन करेगी। इस दौरान 2000 से अधिक ड्रोन आकाश में एक साथ उड़कर महाकालेश्वर की प्रतिमा की आकृति बनाएंगे। प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल इस आयोजन में प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1956 को बना मध्यप्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। स्थापना दिवस पर ‘सम्राट विक्रमादित्य’ पर आधारित नाटक मंचित होगा और मशहूर घोड़ा ‘संजीव’ मंच पर दौड़ता नजर आएगा।
MP News : सरदार पटेल को किया याद
कार्यक्रम के अंत में सीएम डॉ. यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की आजादी और एकता में उनका योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद रखने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


 
										 
								 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
													 
															 
															 
															 
															 
															