Instagram ला रहा एक और नया फीचर, अब आपकी मर्ज़ी से चलेगी Reels, कंट्रोल कर पाएंगे एल्गोरिदम
Instagram: टेक डेस्क। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी! मेटा के स्वामित्व वाला यह पॉपुलर वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म अब अपनी एल्गोरिदम को और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके जरिए यूजर्स को अपनी रील्स और एक्सप्लोर फीड में दिखने वाले कंटेंट पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इससे वे अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट चुन सकेंगे और अनचाहे पोस्ट से छुटकारा पा सकेंगे।
Instagram: इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोस्सेरी ने इस फीचर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उनके अनुसार, यह फीचर यूजर्स को अपनी रुचि के टॉपिक्स को फीड में जोड़ने या हटाने की सुविधा देगा। शुरूआत रील्स से होगी और बाद में इसे एक्सप्लोर पेज पर भी लागू किया जाएगा। यूजर्स अब तय कर सकेंगे कि उन्हें किसी खास कैटेगरी जैसे फिटनेस, ट्रैवल, फूड या फैशन से जुड़ा कंटेंट कितना दिखे - कम या ज्यादा।
Instagram: एल्गोरिदम कण्ट्रोल करने का होगा ऑप्शन
यह फीचर यूजर्स को एल्गोरिदम पर सीधा असर डालने का मौका देगा, जो पहले सिर्फ प्लेटफॉर्म के डेटा पर निर्भर रहता था। इससे फीड ज्यादा पर्सनलाइज्ड और रिलेवेंट बनेगी। इंस्टाग्राम पहले से ही पारदर्शिता पर जोर दे रहा है। कंपनी ने हाल ही में सेंसेटिव कंटेंट कंट्रोल, पैरेंटल सुपरविजन और अनचाहे पोस्ट हाइड करने जैसे फीचर्स पेश किए हैं।
Instagram: सालो पुरानी Reels भी देखे सकेंगे यूजर्स
इसी कड़ी में इंस्टाग्राम ने 'वॉच हिस्ट्री' फीचर भी ग्लोबली रोल आउट किया है। इसके तहत यूजर्स अपनी पहले देखी गई रील्स को आसानी से ढूंढ सकेंगे। चाहे किसी खास तारीख, हफ्ते, महीने या साल की रील हो-सब कुछ एक क्लिक में उपलब्ध। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी है जो पुरानी पसंदीदा रील्स दोबारा देखना चाहते हैं।
Instagram: फिलहाल नया कंट्रोल फीचर टेस्टिंग फेज में है और चुनिंदा यूजर्स तक सीमित है। जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इंस्टाग्राम इससे डिजिटल वेलबीइंग और यूजर सेटिस्फेक्शन को बढ़ावा देगा।

