Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 593 अंक टूटा, निवेशकों की सतर्कता बरकरार
Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और विदेशी पूंजी की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 592.67 अंक यानी 0.70% गिरकर 84,404.46 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 176.05 अंक या 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर आ गया।
Share Market: मजबूत अमेरिकी डॉलर और कमजोर घरेलू संकेतों के बीच भारतीय रुपया भी 48 पैसे टूटकर 88.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष गिरावट वाले रहे, जबकि एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति सुजुकी में हल्की तेजी दर्ज हुई। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने बताया कि फेड की 25 बेसिस प्वाइंट दर कटौती के बावजूद, चेयरमैन जेरोम पॉवेल के 2025 में और कटौती न होने के संकेत से बाजार में निराशा देखी गई।
Share Market: ब्रेंट क्रूड का भाव भी 0.59% गिरकर 64.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एफआईआई ने बुधवार को 2,540 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 5,692 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वैश्विक बाजारों में भी एशियाई और यूरोपीय सूचकांकों में गिरावट का रुख देखा गया।

