Breaking News
:

CG News : सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, 40 करोड़ से अधिक के 13 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

CG News

CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देते हुए 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की रोशनी पहुंचाना है ताकि शिक्षा, सड़क, आवास और स्वच्छता जैसी सुविधाएं आम जनता तक सहज रूप से पहुंच सकें।


CG News : मुख्यमंत्री साय ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया उनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपये की लागत से चार प्रमुख विकास कार्य शामिल हैं। इनमें मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड (1.70 किमी) का निर्माण कार्य 1.81 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है। इसके अलावा अम्बाकछार पहुंच मार्ग (1.00 किमी) 1.29 करोड़ रुपये में, सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक आर.सी.सी. पुलिया 10 लाख रुपये में और मुण्डाडीह पहुंच मार्ग (0.90 किमी) 95.53 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।


CG News : इसी तरह मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपये की लागत से नौ विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इन परियोजनाओं में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (₹31.38 लाख), पमशाला से सरईटोला पहुंच मार्ग (11.50 किमी, ₹23.96 करोड़), फरसाबहार में विश्रामगृह भवन (₹1.72 करोड़) सहित आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य कोल्हेनझरिया, फरसाबहार, लवाकेरा, पंडरीपानी और तपकरा में शामिल हैं। इन छात्रावासों का निर्माण लगभग 1.91 करोड़ रुपये प्रति भवन की लागत से किया जाएगा।


CG News : मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी छात्रों के लिए बनाए जा रहे छात्रावास प्रदेश सरकार की शिक्षा और सामाजिक उत्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों और आधारभूत संरचना के विकास से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।


CG News : इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।


CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार जनकल्याण के हर वादे को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्यरत है। फरसाबहार में हुए इन विकास कार्यों से न केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us