Breaking News
:

UP News : राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं, CM योगी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का किया शुभारंभ

UP News

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए जीवन समर्पित करने वाले लौह पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, समर्पण और त्याग हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता को सुदृढ़ बनाएंगे।


UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से उन महान सपूतों को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई जिन्होंने भारत को एक सूत्र में पिरोया। देशभर में 600 से अधिक स्थानों पर रन फॉर यूनिटी के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना जागृत की जा रही है। उन्होंने भारतीय परंपरा का उद्धरण देते हुए कहा कि “शिवो भूत्वा शिवं यजेत” अर्थात जिसे पूजते हैं, उसके अनुरूप स्वयं को ढालना चाहिए। केवल भाषणों में नहीं, व्यवहार में भी एकता और अखंडता के मूल्यों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में सरदार पटेल की स्मृति को जीवंत बनाया गया है जो आज राष्ट्रीय प्रेरणास्थली बन चुकी है।


UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश साजिशों को नाकाम करते हुए 563 रियासतों को भारत गणराज्य में शामिल कर अखंड भारत का निर्माण किया। हैदराबाद और जूनागढ़ की रियासतों के विलय में असफलता के बाद उन्होंने पहले संवाद का रास्ता अपनाया लेकिन राष्ट्र की अखंडता पर संकट आने पर कठोर निर्णय लिए। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि भारत की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरदार पटेल के अखंड भारत के संकल्प को साकार किया जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।


UP News : मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल केवड़िया जाएगा। राज्यपाल के नेतृत्व में 12 नवंबर को वहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी अभियान को मजबूती देने के साथ प्रदेश के कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का यह अवसर भी है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम हुए जिनमें लाखों युवा, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक शामिल हुए। यह दौड़ नहीं बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।


UP News : मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि जातिवाद, परिवारवाद या छुआछूत के आधार पर समाज को बांटने वाले कुत्सित प्रयासों का विरोध करना चाहिए। राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश यही है कि हम सब मिलकर भारत की अखंडता को सशक्त बनाएं और सामाजिक एकता को मजबूत करें। सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर हर उस शक्ति का विरोध करना चाहिए जो राष्ट्र की एकता को कमजोर करने का प्रयास करती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us