CG News: रायपुर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आशीष बिसेन को अंतरराष्ट्रीय सम्मान, "होम्यो एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025" से होंगे सम्मानित
CG News: रायपुर। रायपुर जिले के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आशीष बिसेन (श्री के वी एल मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक क्लिनिक, रायपुर) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्हें केन्ट फार्मास्यूटिकल्स, कोलकाता द्वारा आयोजित 27वें अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ है।
CG News: यह सेमिनार 6 नवम्बर 2025 को इंडोनेशिया के बाली स्थित "द पत्रा रिज़ॉर्ट" में आयोजित होगा। इस अवसर पर डॉ. आशीष बिसेन को "होम्यो एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025" से सम्मानित किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वभर के ख्यातिप्राप्त होम्योपैथिक विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान आधुनिक होम्योपैथिक अनुसंधान, जटिल रोगों के सफल उपचार, और रोगी-केंद्रित चिकित्सा दृष्टिकोण पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
CG News: डॉ. आशीष बिसेन का चयन उनके निरंतर परिश्रम, रोगियों के प्रति समर्पण और होम्योपैथिक चिकित्सा में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। डॉ. आशीष बिसेन ने कहा कि यह सम्मान उनके रोगियों, शुभचिंतकों और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा - "मानवता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है, और होम्योपैथी इस सेवा का सबसे सुंदर माध्यम है।"

